profilePicture

छापेमारी में 1.25 लाख रुपये का फर्नीचर जब्त, केस

सागवान की लकड़ी भी बरामदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? मनोहरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:50 AM

सागवान की लकड़ी भी बरामद

मनोहरपुर : वन विभाग ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर छापेमारी कर 1.25 लाख रुपये के अर्द्धनिर्मित फर्नीचर जब्त की है. इसे लेकर मामला भी दर्ज किया गया है. कोयना वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 20 खोली में छापेमारी कर करीब 3 अर्द्धनिर्मित पलंग व सागवान की लकड़ी बरामद की गयी. बरामद सामान की कीमत 80 हजार से एक लाख रुपये है. साथ ही मुनी आश्रम के एक घर में छापेमारी कर सागवान की एक अर्द्धनिर्मित पलंग व लकड़ी बरामद की गयी है.
इसकी कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा है. जबकि दुरदूरी नाले के पास अंकुआ कंपार्टमेंट से भी अवैध लकड़ी बरामद की गयी है. विभाग की कार्रवाई में प्रभारी वनपाल लव किशोर हांसदा, सनोज कुमार, दीपक कुमार भगत, महेश प्रसाद साहू, राजकुमार नायक, सुमन किशोर कुजूर, सुमित्रा पूर्ति, संगीता लकड़ा, चंदा कुमारी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version