स्कॉर्पियों में सवार 20 युवक पहुंचे छात्रावास, की मारपीट

चक्रधरपुर आदिवासी बालक छात्रावास में हुई मारपीट, मामला दर्ज सूचना मिलने के बाद एसआइ व एएसआइ दलबल के साथ पहुंचे पीड़ित छात्रों ने विधायक से मामला को निपटाने के लिए सहयोग करने की कही बात चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना के समीप सोनुआ रोड स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:16 AM

चक्रधरपुर आदिवासी बालक छात्रावास में हुई मारपीट, मामला दर्ज

सूचना मिलने के बाद एसआइ व एएसआइ दलबल के साथ पहुंचे
पीड़ित छात्रों ने विधायक से मामला को निपटाने के लिए सहयोग करने की कही बात
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना के समीप सोनुआ रोड स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मारपीट की घटना घटी. स्कॉर्पियों में सवार होकर 15 से 20 युवक छात्रावास पहुंच कर अचानक मारपीट करना शुरू कर दिये. मालूम हो कि एक फरवरी को हो महासभा के छात्रों द्वारा जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में माघे मिलन समारोह मनाया गया था. जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के जेसीएम के छात्र प्रतिनिधि शत्रुघ्न मुंडा को आमंत्रण नहीं मिलने से दोनों पक्ष में तनाव चल रहा था. तीन फरवरी को कॉलेज परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.
अनंत कुमार हेंब्रम व सुशील पाड़िया ने थाना में शत्रुघ्न मुंडा व उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उचित कार्रवाई नहीं होने से नाराज अनंत कुमार हेंब्रम व हो समाज के युवक 6 फरवरी को छात्रावास में पहुंचे एवं छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे कई छात्र घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद एसआइ योगेंद्र मिश्रा व एएसआइ नव लेश्वर शर्मा दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर युवक भाग खड़े हुए. वहीं मारपीट करने आये युवकों के स्कॉर्पियों वाहन (जेएच 06 इ 3516) को पुलिस जवान चेकनाका के पास पकड़े. छात्रावास के पीड़ित छात्रों ने विधायक शशिभूषण सामड के आवास पहुंच कर मामला को निपटाने के लिए सहयोग करने की बात कही कही. थाना में छात्रावास के युवकों ने लिखित शिकायत भी की है. आदिवासी बालक छात्रावास के उप छात्र प्रमुख राजू हेंब्रम ने कहा कि अनंत हेंब्रम ने अन्य युवकों के साथ मिलकर मारपीट की. छात्र हरि मुंडा, राजकिशोर मुंडा, ओदर मुंडा, मसीदास चांपिया, जीतन सामड, रोविन सिंह मेलगांडी, सनातन हेंब्रम, राज मुंडा आदि ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version