चाईबासा मस्जिद गली निवासी मो नसीम, माता-पिता व तीन दोस्त पर केस दर्ज
Advertisement
शादी से 23 दिन पहले अपहृत बेटी की वापसी के लिए पिता ने किया राेड जाम
चाईबासा मस्जिद गली निवासी मो नसीम, माता-पिता व तीन दोस्त पर केस दर्ज घर में शादी के लिए रखे 3.20 लाख रुपये, मोबाइल व कपड़े ले जाने का आरोप पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, जेल चाईबासा : 28 फरवरी को वैवाहिक बंधन में बंधने वाली युवती का सोमवार की सुबह घर से अपहरण […]
घर में शादी के लिए रखे 3.20 लाख रुपये, मोबाइल व कपड़े ले जाने का आरोप
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, जेल
चाईबासा : 28 फरवरी को वैवाहिक बंधन में बंधने वाली युवती का सोमवार की सुबह घर से अपहरण व 3.20 लाख रुपये लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर मंगलवार की दोपहर ढाई बजे लोगों ने मुफस्सिल थाना स्थित गोलचक्कर के पास सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व युवती के पिता रंजीत कुमार साव ने किया. सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी अशोक रविदास, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह पहुंचे. पुलिस ने समझा-बुझा कर दोपहर 2.58 बजे जाम हटाया. इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रकाश सोय, सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, चक्रधरपुर के डीएसपी सकलदेव राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मुफस्सिल थाना पहुंचे. गली के निवासी हैं.
28 फरवरी को होनी थी शादी
पिता रंजीत कुमार साव ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 28 फरवरी को होनेवाली थी. उसकी सगाई 10 दिसंबर 2017 को हुई थी. शादी का तैयारी चल रही थी. शादी के लिए 3,20,000 रुपये रखे थे.
पुलिस ने बिछाया जाल, जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी : पुलिस ने आरोपी मो नसीम उर्फ मोनू के दोस्त मो सैफ व मो कमरान और उसका पिता मो सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जाल बिछा दिया गया है. सभी थाना को जानकारी दी गयी है. जल्द दोनों को बरामद कर लिया जायेगा. इधर, अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी भी लड़का-लड़की को खोजने के लिए पुलिस की मदद कर रहे हैं.रविवार शाम से घर की रेकी कर रहे थे आरोपी : पिता ने बताया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था. घर में सो रहे लड़की की मां और बेटा उठे तो दरवाजा बाहर सें बंद पाया. रविवार की शाम को घर के आसपास मो नसीम उर्फ मोनू और उसके साथियों को घूमते हुए देखा गया था.
पुलिस ने हर संभव कार्रवाई का आश्वासन देकर हटवाया जाम
दो माह से युवती को परेशान कर रहा था नसीम
दर्ज मामले में पिता ने बताया कि दो माह पूर्व बेटी ने बताया था कि बड़ी बाजार के मस्जिद गली निवासी मो नसीम उर्फ मोनू उसपर जबरदस्ती शादी करने का दबाव दे रहा है. सोमवार की सुबह 6.45 बजे वह दुकान खोलने तांबो चौक गये. घर में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी थे. सुबह 7.30 बजे बेटे ने फोन कर बताया कि दीदी घर में नहीं है. खोजबीन शुरू की तो पता चला कि मो नसीम उर्फ मोनू और उसके दोस्त मो कमरान, मौ सैफ ने घर से अपहरण कर लिया है. वहीं घर में रखे 3,20,000 रुपये, मोबाइल व कपड़े ले गये.
पिता के बयान पर छह लोगों पर मामला दर्ज
टुंगरी निवासी युवती के पिता रंजीत कुमार साव के बयान पर थाने में मो नसीम उर्फ मोनू, उसके पिता मो सलीम, मां और दोस्त मो कमरान, शहनवाज व मौ सैफ उर्फ विक्की को आरोपी बनाया गया है. दर्ज मामले में बताया गया कि गलत नीयत से बेटी का अपहरण किया गया है. इसमें मो नसीम के माता व पिता की मिलीभगत है. सभी आरोपी मस्जिद
ऑटो के धक्के से इंटर की छात्रा की मौत, पांच घंटे सड़क जाम
चंपुआ- क्योंझर मुख्य मार्ग पर बंद रहा आवागमन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement