कम अंक के सदमे को बरदाशत नहीं कर पाया शिवा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के रेलवे गैंगखोली निवासी बहादुर नायक के पुत्र शिवा नायक (16) ने कुआं में कूद कर जान दे दी. सोमवार की सुबह बीएसएनएल कार्यालय के पास स्थित कुआं से शिवा नायक का शव बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह कुएं पर लोग नहाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के रेलवे गैंगखोली निवासी बहादुर नायक के पुत्र शिवा नायक (16) ने कुआं में कूद कर जान दे दी. सोमवार की सुबह बीएसएनएल कार्यालय के पास स्थित कुआं से शिवा नायक का शव बरामद किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह कुएं पर लोग नहाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कुएं में शव देखा. यह खबर पूरे शहर में फैल गयी. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना पुलिस को दी, लेकिन एक घंटे तक घटनास्थल पर कोई वरीय पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा. इससे क्षुब्ध परिजनों ने शव को कुएं से निकला. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. मृतक शिवा नायक चक्रधरपुर के उत्कलमणि विद्या मंदिर का छात्र था. इस स्कूल से ही मैट्रिक की परीक्षा दी थी. मैट्रिक में अंक कम आने से वह दुखी था.
शनिवार से लापता था शिवा : बहादुर
मृतक के पिता बहादुर नायक ने बताया कि शिवा मैट्रिक में कम अंक आने पर परेशान था. तीन मई की रात ही वह घर से चला गया था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. वहीं सोमवार की सुबह कुआं के अंदर शिवा का शव मिला. इस संबंध में पड़ोस के लोगों ने बताया कि बहादुर नायक ने अपने रिश्तेदार से बचपन में शिवा को गोद लिया था. वे उसका पालन पोषण कर रहे थे.