बस से कुचल कर चालक की मौत

चक्रधरपुर : सोमवार की सुबह बस से कुचल कर उसके चालक की मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एनएच-75 स्थित चाईबासा बस पड़ाव में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर के पोटका गांव निवासी दीपक बारला रोज की तरह बस चलाने के लिए बस पड़ाव पहुंचे थे. चक्रधरपुर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:39 AM

चक्रधरपुर : सोमवार की सुबह बस से कुचल कर उसके चालक की मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एनएच-75 स्थित चाईबासा बस पड़ाव में जुट गयी.

जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर के पोटका गांव निवासी दीपक बारला रोज की तरह बस चलाने के लिए बस पड़ाव पहुंचे थे. चक्रधरपुर से चाईबासा के बीच चलने वाली राधेश्याम बस ( जेएच-01 एक्स 3980) के चालक थे. साढ़े छह बजे बस चाईबासा जाने वाली थी. बस को धक्का देकर स्टार्ट किया जाता था. इसलिए बस को हलकी ढलान वाली जगह पर खड़ा किया गया था. इस दौरान चक्के के नीचे ईंट फंसा कर रखी गयी थी.

सुबह 6:15 बजे चालक दीपक बस के नीचे नटों को कसने के लिए गये. इसी दौरान बस लुढ़कने लगी.

बस ईंट के ठोकर को पार कर गयी. इससे दीपक बस के नीचे लगी आइबीम में फंस गया. करीब 20 फीट तक वह बस के साथ रगड़ खाता हुआ आगे चला गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बस की आइबीम में फंस जाने के कारण वह दब कर रह गया. इस हादसे की खबर मिलने पर काफी लोग मौके पर जुट गये.

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जैक लगा कर बस को ऊपर उठाया और शव को बाहर निकाला. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. लोगों ने बताया कि दीपक का विवाह छह माह पहले हुआ था. उसके पिता भी चालक हैं.

Next Article

Exit mobile version