सरकारी भवन से चल रहा पत्ता का कारोबार
मंझगांव : कुमारडुंगी पंचायत के भोंड़ा पंचायत के नव निर्मित पंचायत भवन इन दिनों बीड़ी पत्ता माफियाओं के कब्जे में है. सरकारी भवन से ही अवैध रूप से बीड़ी पत्ता का कारोबार माफिया कर रहे है. पंचायत भवन में ही बीड़ी पत्ता जमा कर रखा गया है और यही ंसे उसकी खरीद-बिक्री हो रही है. […]
मंझगांव : कुमारडुंगी पंचायत के भोंड़ा पंचायत के नव निर्मित पंचायत भवन इन दिनों बीड़ी पत्ता माफियाओं के कब्जे में है. सरकारी भवन से ही अवैध रूप से बीड़ी पत्ता का कारोबार माफिया कर रहे है. पंचायत भवन में ही बीड़ी पत्ता जमा कर रखा गया है और यही ंसे उसकी खरीद-बिक्री हो रही है. यह क्रम लंबे समय से चल रहा है. ऐसा नहीं है कि इस व्यवसाय पर पुलिस-प्रशासन की नजर नहीं, लेकिन दिलचस्प रूप से सभी चुप्पी साधे हुए है. इसके कारण सरकारी भवन का बेखौफ दुरुपयोग हो रहा.