बच्चों ने जवानों को बताया कानून
चाईबासा : चाईबासा के शहीद पार्क से एक मोटरसाइकिल पर वर्दी में तीन पुलिसकर्मी सवार होकर जा रहे थे. कुछ देर के लिए पुलिसकर्मी वहां ठहरे तो संत जेवियर्स स्कूल की छात्राओं की नजर उन पर पड़ी. आठवीं की छात्र तिलिस्मा व ईभा तथा नौवीं क्लास की छात्र सिमरन ने पुलिसकर्मियों को बताया कि आज […]
चाईबासा : चाईबासा के शहीद पार्क से एक मोटरसाइकिल पर वर्दी में तीन पुलिसकर्मी सवार होकर जा रहे थे. कुछ देर के लिए पुलिसकर्मी वहां ठहरे तो संत जेवियर्स स्कूल की छात्राओं की नजर उन पर पड़ी. आठवीं की छात्र तिलिस्मा व ईभा तथा नौवीं क्लास की छात्र सिमरन ने पुलिसकर्मियों को बताया कि आज पुलिस होकर खुद नियम तोड़ रहे है.
अगर यही गलती दूसरे लोग करते है उन्हें पकड़कर जुर्माना किया जाता है. हालांकि छात्राओं की इस जागरूक पहल का स्वयं पुलिस जवानों व अन्य लोगों ने हंसकर टाल दिया. इसके बाद छात्राओं ने प्रभात खबर के कार्यालय आकर पूरी घटना की जानकारी दी. छात्राओं का कहना था कि सुरक्षा का एक ही मानक सबके लिए होता है और ऐसा करके ही हम अपने और अपने परिवार वालों सुरक्षित रख सकते है. फिर पुलिस ही अगर कानून तोड़े तो?