बढ़े होर्डिंग टैक्स के मुद्दे पर कांग्रेस लड़ेगी नप चुनाव
नप चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक चाईबासा : बीजेपी सरकार द्वारा नगर विकास के नाम पर थोपी गयी अत्यधिक होर्डिंग टैक्स, सिटी मैनेजर समेत जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस नगर पर्षद का चुनाव लड़ेगी. उक्त बातें चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए मनोनीत कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक जय शंकर पाठक ने कही. […]
नप चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक
चाईबासा : बीजेपी सरकार द्वारा नगर विकास के नाम पर थोपी गयी अत्यधिक होर्डिंग टैक्स, सिटी मैनेजर समेत जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस नगर पर्षद का चुनाव लड़ेगी. उक्त बातें चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए मनोनीत कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक जय शंकर पाठक ने कही. बुधवार को जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताअों से कमर कस लेने का आह्वान किया. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक चांदमनी बलमुचु, उद्योग व
व्यवसाय विभाग चेयरमैन राधा मोहन बनर्जी, क्रीड़ा प्रकोष्ट अध्यक्ष सुरा लागुरी, मनरेगा विभाग चेयरमैन बीएन पूर्ति, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सामड, महासचिव तुराम बिरुली, कार्यालय सचिव शैली शैलेंद्र सिंकु, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवकर बोयपाई, महासचिव लखन बालमुचू, पूर्णचंद्र कायम, विस अध्यक्ष अविनाश कोड़ा, उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, महेंद्र जामुदा, सेलाय मुंडा, संतोष सिन्हा, प्रदीप बिरुली, डॉ नन्दलाल गोप, बीरबल बागे, सुरज मुंडा, रघुनाथ गोप, सुशील कुमार दास, पवन सावैयां, मो नईम, मोहन सिंह हेम्ब्रम, बसंत तांती, सिकुर सुम्बरुई व अन्य उपस्थित थे.
पर्यवेक्षक के समक्ष पेश की दावेदारी
बैठक में चुनाव के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों से वे बारी-बारी से मिले. सभी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. इसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग, राजकुमार रजक, देवीशंकर दत्ता, साधु चरण सिंह कुंटिया, नंद गोपाल दास, संतोष खलखो, अशरफूल होदा, नन्दलाल बिरुली और उपाध्यक्ष पद के त्रिशानु राय, नीरज कुमार झा, सुनीत शर्मा, अनुज कुमार गुप्ता, मो सलीम, मेरी देवगम, फिरोज अशरफ ने अपनी दावेदारी पेश की है.