तांतनगर : वज्रपात के कारण सोमवार की रात तांतनगर थाना क्षेत्र के चीनीसाई गांव के सोनाराम सिरका के दो बैलों की मौत हो गयी. सिरका ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. क्योंकि बैल द्वारा खेती कर वे अपना जीविकोपाजर्न करते थे.
बैल के निधन से उन्होंने आर्थिक रूप से खुद का कमजोर होना बताया है. भारी बारिश के कारण आधी रात में तांतनगर क्षेत्र में जोरदार आंधी भी उठी थी. इसी बारिश में कई जगह वज्रपात गिरने की सूचना है.