गिलुवा की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे रघुवर दास, दिया आशीर्वाद

चक्रधरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की बेटी लवली गिलुवा की शादी 18 फरवरी को तांतनगर के चंद्र मोहन आल्डा के पुत्र डॉ हेमंत आल्डा से होगी. विवाह से पूर्व शनिवार को चक्रधरपुर स्थित मारवाड़ी हाइस्कूल मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई मंत्री, विधायक, सांसद व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 1:44 AM

चक्रधरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की बेटी लवली गिलुवा की शादी 18 फरवरी को तांतनगर के चंद्र मोहन आल्डा के पुत्र डॉ हेमंत आल्डा से होगी. विवाह से पूर्व शनिवार को चक्रधरपुर स्थित मारवाड़ी हाइस्कूल मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई मंत्री, विधायक, सांसद व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री सरयू राय,

मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर बाउरी, लुईस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जेबी तुबीद, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बलमुचू समेत अन्य ने लवली गिलुवा को आशीर्वाद दिया. मारवाड़ी हाइ स्कूल मैदान में बने भव्य पंडाल में दिन के एक बजे से पार्टी शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version