19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड माइंस ने सेलेक्शन टी20 का खिताब जीता

नोवामुंडी : टाटा स्टील की ओर से नोवामुंडी में दृष्टि बाधितों के लिए झारखंड स्टेट सेलेक्शन टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन हुआ. मैच में झारखंड माइंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. सुजीत मुंडा (बी1), तेजू साहू (बी2) और संजीव (बी3) बने मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. विविधता एवं समावेशन की […]

नोवामुंडी : टाटा स्टील की ओर से नोवामुंडी में दृष्टि बाधितों के लिए झारखंड स्टेट सेलेक्शन टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन हुआ. मैच में झारखंड माइंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. सुजीत मुंडा (बी1), तेजू साहू (बी2) और संजीव (बी3) बने मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. विविधता एवं समावेशन की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए टाटा स्टील ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड फॉर ब्लाइंड (सीएजेबी) के साथ 16-18 फरवरी को टाटा स्टील डीएवी स्कूल ग्राउंड में दृष्टि बाधितों के लिए नोवामुंडी में पहली बार ‘झारखंड स्टेट सेलेक्शन टी-20 कप क्रिकेट मैच का आयोजन किया.

टूर्नामेंट में प्रतिभागियों की 3 टीम बनायी गयी और टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन के प्रतीकात्मक इनके नाम झारखंड ओर, झारखंड माइंस और झारखंड क्वैरीज रखे गये. झारखंड माइंस ने झारखंड ओर तथा क्वैरीज को हरा कर अंततः खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. फाइनल में झारखंड माइंस ने झारखंड ओर को 6 विकेट से हराया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के जीएम पंकज सतीजा ने कहा कि इस चैंपियनशिप के आयोजन का उद्देश्य झारखंड की उभरती प्रतिभाओं को सामने लाना है. इस अवसर पर उत्तम सिंह, वीपी के अलावा नोवामुंडी के चीफ आरपी माली, टाटा स्टील के चीफ, प्रोसेसिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स पीके धल, टीएसआरडीएस के यूनिट हेड एलेन जोसेफ, प्रोग्रमा मैंनेजर रमण झा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
झारखंड टीम में 11 खिलाड़ियों का चयन
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फॉर ब्लाइंड (सीएबीआइ) की चयनित टीम में विवेक कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. झारखंड टीम में 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया
33 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
टूर्नामेंट में पूरे झारखंड से 33 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनमें इंडियन ब्लाइंड टीम के सदस्य गोलू कुमार भी शामिल थे. झारखंड टीम की ओर से गेंदबाज गोलू झारखंड कप्तान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें