इटोर की मुखिया पदमुक्त उप मुखिया को प्रभार
मुखिया पर सोलर लाइट व बेंच डेस्क खरीदारी में अनियमितता का केस दर्ज केस दर्ज होने के बाद घर से फरार है आरोपी, पंचायत का विकास कार्य ठप चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की इटोर पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुरली को सोलर लाइट व बेंच-डेस्क खरीदारी में अनियमितता का केस दर्ज होने के बाद फरार होने […]
मुखिया पर सोलर लाइट व बेंच डेस्क खरीदारी में अनियमितता का केस दर्ज
केस दर्ज होने के बाद घर से फरार है आरोपी, पंचायत का विकास कार्य ठप
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की इटोर पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुरली को सोलर लाइट व बेंच-डेस्क खरीदारी में अनियमितता का केस दर्ज होने के बाद फरार होने के कारण पदमुक्त कर दिया गया है. वहीं उप मुखिया को पदभार देने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया कि इटोर पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुरली के खिलाफ सोलर लाइट व बेंच डेस्क खरीदारी में वित्तीय अनियमियता का मामला चक्रधरपुर थाना में दर्ज है. मुखिया घर से फरार है.
पंचायत में मुखिया की उपस्थित नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उप मुखिया व वार्ड सदस्यों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर को आवेदन देकर सूचित किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट के पत्रांक 115 निर्वाचन दिनांक 15-9-17 एवं उप मुखिया व अन्य सात वार्ड सदस्यों के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की गयी है. बीडीओ को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है.