32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने झोपड़ी में सो रहे पिता व पुत्री को कुचलकर मार डाला

मनोहरपुर/चिरिया : मनोहरपुर प्रखंड के गगंदा पंचायत अंतर्गत सोदा गांव के सुरगुईयां टोले में रविवार रात अपने झुंड से बिछड़े एक हाथी ने घर के समीप बनी झोपड़ी मे सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया. घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक के पुत्र […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मनोहरपुर/चिरिया : मनोहरपुर प्रखंड के गगंदा पंचायत अंतर्गत सोदा गांव के सुरगुईयां टोले में रविवार रात अपने झुंड से बिछड़े एक हाथी ने घर के समीप बनी झोपड़ी मे सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया. घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक के पुत्र ने पेड़ पर चढ़कर जान बचायी.

घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है. दुर्गम गांव सोदा के सुरगुईयां टोला निवासी मुखिया बाहंदा (48), उसकी पत्नी जोंगा बांहदा (45) और दो बेटियां सापानी बाहंदा (5) व पुंडी (3) खाना खाने के बाद झोपड़ी में आग जलाकर सोये थे. रात करीब 9 बजे एक जंगली हाथी आ गया. उसने तीन वर्षीया पुंडी बाहंदा को अपने पैरों से कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके बाद हाथी ने पति-पत्नी को उठाकर पटका और कुचल दिया.
इस बीच बड़ी बेटी सापानी बांहदा रोते हुए घर की ओर दौड़ी और छुप गयी. हाथी ने उसका भी पीछा किया. घर को तोड़ने की कोशिश की. अंदर मुखिया का पुत्र रामराय बाहंदा (23) और बहू सुकमती बाहंदा (21) मौजूद थे. हाथी का हमला देख रामराय ने पत्नी और बहन को घर में बंद कर दिया और खुद पेड़ पर चढ़ गया. उसने पेड़ से चिल्ला-चिल्लाकर लोगों से मदद की गुहार लगायी. मदद के लिए आ रहे ग्रामीणों का शोरगुल सुन हाथी भाग खड़ा हुआ.
घटना के बाद ‍ग्रामीण पड़ोसी गांव टीमरा पहुंचे और गाड़ी की व्यवस्था कर घायल पति-पत्नी को लेकर चिरिया सेल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में इलाज के क्रम में मुखिया बांहदा की मौत हो गयी. चिकित्सक ने उसकी पत्नी जोंगा बाहंदा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.
डॉ राजकुमार ने बताया कि मुखिया को अंदरूनी चोट ज्यादा लगी थी, जिस कारण मुंह व कान में बहुत रक्तस्राव हो गया था. उसकी पसली भी बुरी तरह से टूट चुकी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी की भी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. उसका बायां हाथ टूटकर झूल रहा है और पसली टूटी हुई है. उसे भी अंदरूनी चोट है.
लड़की सापानी को ज्यादा चोट नहीं लगी है. प्राथमिक उपचार के लिए उसे चिरिया अस्पताल में ही रखा गया है. इधर, घटना की जानकारी के बाद चिरिया थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मनोहरपुर. सोदा गांव में झुंड से बिछड़े दंतैल का तांडव
बेटे ने पत्नी व बहन को घर में बंद कर खुद पेड़ पर चढ़ बचायी जान
हाथी ने छोटी बच्ची को रौंदा, पति-पत्नी को पटककर कुचला
चिरिया में इलाज के दौरान मुखिया की मौत, पत्नी राउरकेला रेफर
टिमरा में तीन घरों पर भी किया हमला, खाया अनाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels