कल से पोसैता स्टेशन पर रुकेंगी छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
11 दिवसीय चिकित्सा शिविर एवं होली में देशभर के श्रद्धालु आयेंगे समीज आश्रम चक्रधरपुर : 22 फरवरी से 2 मार्च तक चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग स्थित पोसैता स्टेशन पर (अप व डाउन) छह जोड़ियां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. दपूरे के डिप्टी सीओएम (कोचिंग) एके अग्रवाल ने चक्रधरपुर रेल मंडल में एक्सप्रेस […]
11 दिवसीय चिकित्सा शिविर एवं होली में देशभर के श्रद्धालु आयेंगे समीज आश्रम
चक्रधरपुर : 22 फरवरी से 2 मार्च तक चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग स्थित पोसैता स्टेशन पर (अप व डाउन) छह जोड़ियां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. दपूरे के डिप्टी सीओएम (कोचिंग) एके अग्रवाल ने चक्रधरपुर रेल मंडल में एक्सप्रेस ट्रेनों की अस्थायी ठहराव की अनुमति दी है. इसके तहत 11 दिनों तक छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें दो मिनट पोसैता में रुकेंगी. इन ट्रेनों के ठहराव से विश्व कल्याण आश्रम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी.
पोसैता स्टेशन से समीज आश्रम के लिए वाहनों में जा सकेंगे. ज्ञात हो कि 22 फरवरी से 2 मार्च तक 11 दिवसीय चिकित्सा शिविर व होली को लेकर समीज में कार्यक्रम होगा. इस दौरान देशभर से श्रद्धालुओं का समीज आश्रम में आगमन होता है. रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ सभी स्टेशनों पर पोसैता के लिए टिकट जारी करने का भी आदेश दिया है. इससे श्रद्धालु एक्सप्रेस ट्रेनों में सीट आरक्षण कर पोसैता आ सकेंगे. वहीं चक्रधरपुर व राउरकेला से पोसैता आवागमन करने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी. इस दौरान पोसैता के यात्री पैसेंजर ट्रेन के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर सकेंगे. मालूम हो कि पोसैता स्टेशन पर केवल पैसेंजर ट्रेनों की ठहराव होती है.
ये ट्रेनें पोसैता स्टेशन पर रुकेंगी
18005/18006 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस
18030/18030/18029 शालिमार लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
18189/18190 टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस
13287/13288 दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
18477/18478 पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस