डायन हत्या रोकने को डीसी ने जागरुकता रथ किया रवाना
चाईबासा : जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में डायन हत्या बंद करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा. मंगलवार को उपायुक्त ने समाहरणालय से डायन हत्या जागरुकता रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डायन के अंधविश्वास में हो रही हत्याएं रोकना हमारा मकसद है. अंधविश्वास को खत्म करना लक्ष्य है. […]
चाईबासा : जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में डायन हत्या बंद करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा. मंगलवार को उपायुक्त ने समाहरणालय से डायन हत्या जागरुकता रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डायन के अंधविश्वास में हो रही हत्याएं रोकना हमारा मकसद है. अंधविश्वास को खत्म करना लक्ष्य है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृति कुमारी ने कहा 15 दिनों तक रथ जिला में भ्रमण करेगा. गांव में नुक्कड़ नाटक भी किया जायेगा. मौके पर जिला एडीसी जय किशोकर प्रसाद, एसडीओ आर रोनिटा, विकास दोदराजका समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.