सुबह से तड़प रही थी गर्भवती पंसस के हंगामा पर पहुंचे डॉक्टर
झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हालप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]
झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल
पंसस ने फोन कर सिविल सर्जन को दी जानकारी
झींकपानी : झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की सुबह गर्भवती को भर्ती लेने के बाद शाम जांच नहीं की गयी. गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन केंद्र से चिकित्सक व कर्मचारी गायब रहे. इसकी जानकारी मिलने पर जोड़ापोखर पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने हंगामा किया और इसकी जानकारी मोबाइल पर सिविल सर्जन को दी. सिविल सर्जन को खबर मिलते ही सामुदायिक केंद्र में चिकित्सक पहुंचे व महिला का इलाज किया. महिला ने एक बच्ची का जन्म हुआ. इस समय जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
आरोप है कि महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. वहीं नर्स बैठी हुई थी. पंसस ने पाया कि प्रसव कक्ष के शौचालय व मरीजों के कक्ष के बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था. हालांकि टंकी में पानी भरा हुआ था. मरीजों को रखे जाने वाले कमरों में पानी की व्यवस्था नहीं थी.