दीवार तोड़ घर में घुसे हाथी ने महिला को कुचल डाला

पति ने भागकर बचायी अपनी जान, पत्नी ने सामने तोड़ दिया दम झुंड से बिछड़े हाथी गांव में घुसकर ले रहा लोगों की जान किरीबुरू : नक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड के बुंडू गांव में घुसे दंतैल हाथी ने घर तोड़कर अंदर सो रही महिला सोयी बुंडन सिंह (27) को सूंढ से पटक कर पैर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 4:16 AM

पति ने भागकर बचायी अपनी जान, पत्नी ने सामने तोड़ दिया दम

झुंड से बिछड़े हाथी गांव में घुसकर ले रहा लोगों की जान
किरीबुरू : नक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड के बुंडू गांव में घुसे दंतैल हाथी ने घर तोड़कर अंदर सो रही महिला सोयी बुंडन सिंह (27) को सूंढ से पटक कर पैर से कुचल दिया. वहीं महिला के पति बूढ़न सिंह अंगारिया ने भागकर अपनी जान बचायी. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. उक्त हाथी अकेला आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है.
आंखों के सामने पत्नी ने तोड़ दिया दम
पीड़ित बूढ़न सिंह ने बताया कि वह पत्नी के साथ घर में सोया था. इसी दौरान हाथी दीवार तोड़कर घर में घुस गया. हाथी घर में घुसते ही पत्नी को सूंढ से उठाकर पटकने लगा. वहीं अपने पैरों से कुचल दिया. मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला. अपनी पत्नी को आंखों के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ते हुए देखा, लेकिन कुछ नहीं कर सका. उक्त हाथी का बड़ा दांत है.
एक दिन पहले हाथी ने बाप-बेटी को कुचल दिया था
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दंतैल हाथी झुंड से बिछड़ गया है. इसके कारण हाथी में गुस्से में है. ग्रामीणों के अनुसार इसी हाथी ने एक दिन पहले गंगदा पंचायत के सोदा गांव में बाप-बेटी को पटक-पटक व कुचल कर मार डाला था. वहीं महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. यह हाथी सारंडा जंगल पार करते हुए कोल्हान जंगल में प्रवेश कर बुंडू गांव पहुंचा था.
वन विभाग पर आक्रोश हाथी को मारने की योजना
हाथी के भय से सारंडा व कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे मेें हमारे लिए खतरा बने उक्त हाथी को मौत के घाट उतारना जरूरी है. वन विभाग इन हाथियों के आक्रामक रवैये पर अंकुश लगाने में विफल है. ऐसे में ग्रामीणों के पास अपनी जानमाल की रक्षा के लिए दूसरा विकल्प नजर नहीं आ रहा है.
एक प्रतिशत से भी कम पंजीकृत बेरोजगारों को मिला सरकारी जॉब
पश्चिमी सिंहभूम के तीन रोजगार कार्यालयों का नहीं मिल रहा लाभ

Next Article

Exit mobile version