17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ा तालाब पर 9 करोड़ खर्च कर बनेगी चौपाटी

चाईबासा : मुंबई की चौपाटी की तर्ज पर चाईबासा के सेन टोला स्थित जोड़ा तालाब का जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण होगा. जल्द तालाब के बीचोबीच आकर्षक लाइटिंग के बीच फव्वारे दिखायी देंगे. तालाब के चारों ओर धूमने के लिए वॉर्किंग ट्रैक होगा. तालाब में बोटिंग की सुविधा भी होगी. नगर परिषद ने इस योजना को धरातल […]

चाईबासा : मुंबई की चौपाटी की तर्ज पर चाईबासा के सेन टोला स्थित जोड़ा तालाब का जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण होगा. जल्द तालाब के बीचोबीच आकर्षक लाइटिंग के बीच फव्वारे दिखायी देंगे. तालाब के चारों ओर धूमने के लिए वॉर्किंग ट्रैक होगा. तालाब में बोटिंग की सुविधा भी होगी. नगर परिषद ने इस योजना को धरातल पर उताने की कवायद भी शुरू कर दी है. इस योजना पर परिषद नौ करोड़ रुपये खर्च करेगी. योजना कार्य का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जिले की प्राचीन धरोहर के रूप में जोड़ा तालाब को संवारने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण काफी समय से कार्ययोजना पर कार्य कर रहे हैं. हाल ही में योजना को अंतिम रूप दिया गया.

शहर की पहचान बनेगा तालाब व बागीचा : जोड़ा तालाब को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए सबसे पहले तालाब के गंदे पानी को साफ करने की व्यवस्था की जायेगी. तालाब समतलीकरण के साथ ही पिचिंग, रिटेलिंग वॉल, बाउंड्री वॉल, रेलिंग, पाथ वे, पुलिया निर्माण तथा घाट निर्माण के साथ ही अन्य कार्य किये जायेंगे.
तालाब में लाइटिंग भी की जायेगी. साथ ही तालाब के मध्य में सतरंगी फव्वारे लगाये जायेंगे. वहीं बच्चों के खेलने के लिए झूले एवं चकरी, वॉकिंग पाथ समेत सभी सुविधाएं होंगी. फायदा यह कि लोगों को शाम-सुबह सैर के लिए एक स्थान मिल जायेगा. तालाब के पास बगीचा भी बनाया जायेगा. बगीचा और तालाब दोनों मिलकर शहर को एक नयी पहचान देंगे. नगर परिषद गर्मी से पूर्व तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करने के प्रयास में जुटी है.
जोड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नौ करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है. जिसे एप्रूवल के लिए नगर विभाग विकास को भेजा गया है.
कुमार नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी
यह होगी व्यवस्था
ओपन एयर प्रदर्शन क्षेत्र
जॉगिंग ट्रैक
खुला पार्किंग क्षेत्र
नृत्य प्रदर्शन डेक
चलने के लिए विशेष ईंटों से पाथ बनाया जायेगा.
बैठने के लिए बैंच
लाइट के साथ फव्वारे
पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय
बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था
प्रकाश की व्यवस्था
विभिन्न प्रकार के फूल-पौधों और पेड़ों के साथ सुंदर भूनिर्माण
आकर्षक फर्श पैटर्न
तालाब तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां
मलजल उपचार संयंत्र (एसटीपी)
गार्ड रूम
इलेक्ट्रिक रूम
प्रवेश द्वार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें