कॉमर्स कॉलेज में प्रेमी संग पकड़ायी बी कॉम की छात्रा

चाईबासा : चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की छात्रा शुक्रवार को कॉलेज परिसर में प्रेमी (बाहरी युवक) के साथ पकड़ी गयी. इसे लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज में हंगामा किया. इसके बाद बी कॉम पार्ट वन की उक्त छात्रा और बड़ीबाजार की मोबाइल दुकान में कार्यरत मझगांव निवासी मो शोएब को प्राचार्य कक्ष में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 3:34 AM

चाईबासा : चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की छात्रा शुक्रवार को कॉलेज परिसर में प्रेमी (बाहरी युवक) के साथ पकड़ी गयी. इसे लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज में हंगामा किया. इसके बाद बी कॉम पार्ट वन की उक्त छात्रा और बड़ीबाजार की मोबाइल दुकान में कार्यरत मझगांव निवासी मो शोएब को प्राचार्य कक्ष में ले जाया गया. इसी बीच किसी ने लव जिहाद की अफवाह फैला दी. इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पहुंचकर हंगामा किया. कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक की मांग की. हंगामा बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मो शोएब को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.

हंगामा बढ़ने पर पुलिस को बुलाया, युवक को थाने ले गयी पुलिस
युवक मझगांव का रहने वाला, बड़ीबाजार मोबाइल दुकान में करता है काम
फेसबुक पर दोनों की हुई थी दोस्ती, पहले भी कई बार आ चुका था कॉलेज
तीन साल से कॉलेज का मेन गेट क्षतिग्रस्त
कॉमर्स कॉलेज में तीन वर्षों से मुख्य गेट टूटा हुआ है. इसकी मरम्मत नहीं होने से बाहरी युवक आसानी से कॉलेज परिसर में घुस जाते हैं. इस दौरान कई छात्राओं से छेड़खानी भी होती है. कॉलेज प्रशासन लगातार विवि को गेट बनाने के लिये फंड उपलब्ध कराने को कहता है. वहीं विवि फंड नहीं होने की बात कहता है.

Next Article

Exit mobile version