ट्रक ने घर में मारी ठोकर पलटने से तीन हुए घायल

चक्रधरपुर : चावल लदे ट्रक ने घर में धक्का मार दिया. जिससे ट्रक पलट गयी. ट्रक के पलटने से घर के समीप बैठी मां-बेटी व कुली गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, महुलबोराई गांव निवासी बिंदु देवी (55) अपनी बेटी फूलकुमारी प्रधान (30) के साथ घर के समीप बैठ कर घरेलू काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:01 AM

चक्रधरपुर : चावल लदे ट्रक ने घर में धक्का मार दिया. जिससे ट्रक पलट गयी. ट्रक के पलटने से घर के समीप बैठी मां-बेटी व कुली गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, महुलबोराई गांव निवासी बिंदु देवी (55) अपनी बेटी फूलकुमारी प्रधान (30) के साथ घर के समीप बैठ कर घरेलू काम कर रही थी. जबकि चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआइ अनाज गोदाम से ट्रक (बीआर 16जी- 0842 ) चावल का बोरा लेकर आ रही था.

जैसे ही ट्रक महुलबोराई पहुंची, डायवर्सन के समीप स्थित घर में धक्का मार दिया एवं ट्रक पलट गया. जिससे बिंदु देवी व फूलकुमारी प्रधान को गंभीर चोट लगी. जबकि ट्रक में सवार हथिया गांव निवासी सुरेश प्रधान (कुली) को भी चोट आयी. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. परिजन व ग्रामीणों ने इसकी सूचना आजसू नेता रामलाल मुंडा को दी.

श्री मुंडा ने चक्रधरपुर थाना में सूचना देते हुए इलाज के लिए घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इधर ग्रामीणों ने कहा कि बांझीकुसूम-झरझरा सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. ड्रायवर्सन सही ढंग से नहीं बनने के कारण ट्रक पलट गया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुआवजा दिया जाये, अन्यथा ग्रामीण सड़क जाम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version