साहब! 76 वर्ष का हूं, बेटे-बहू ने घर से निकाल दिया

चाईबासा सदर थाने में वृद्ध ने शिकायत कर लगायी गुहार पुलिस ने बेटे और बहू को थाने बुलाकर काउंसीलिंग की थाने में बेटा-बहू और अपने समधन के खिलाफ की शिकायत चाईबासा : साहब! 76 वर्ष का हो गया हूं. हाथ-पैर कमजोर होने से मेहनत-मजदूरी नहीं कर सकता. बहू और बेटा अक्सर गाली-गलौज करते हैं. ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:04 AM

चाईबासा सदर थाने में वृद्ध ने शिकायत कर लगायी गुहार

पुलिस ने बेटे और बहू को थाने बुलाकर काउंसीलिंग की
थाने में बेटा-बहू और अपने समधन के खिलाफ की शिकायत
चाईबासा : साहब! 76 वर्ष का हो गया हूं. हाथ-पैर कमजोर होने से मेहनत-मजदूरी नहीं कर सकता. बहू और बेटा अक्सर गाली-गलौज करते हैं. ठीक से भोजन नहीं देते हैं. सोमवार को बेटा-बहू व उसकी मां ने घर से निकाल दिया. यह कहते हुए 76 वर्षीय कुढ़न दत्ता की आंखें नम हो गयीं. वे थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे. मामला चाईबासा शहर के कल्याणपुर स्थित गुटूसाई का है. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिये कुढ़न के बेटे और बहू को थाने बुलाकर काउंसीलिंग की.
बहू पर मारपीट व खाना नहीं देने का आरोप
दरअसल 76 वर्षीय कुढ़न दत्ता को उनके बेटे पिंटू दत्ता व बहू मिलानी दत्ता ने सोमवार को घर से निकाल दिया. आंखों में आंसू लिये वह मसजिद गली पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों के पूछने पर आपबीती सुनायी. स्थानीय लोगों की मदद से कुढ़न अपनी बहू और उसकी मां के खिलाफ सदर थाने पहुंचे. कुढ़न ने बताया कि उसकी बहू अक्सर गाली-गलौज करती है. इसकी शिकायत बेटे से करने पर वह पत्नी का साथ देता है. उसे सही से खाना नहीं दिया जाता है. उसके साथ मारपीट की जाती है. इस बुढ़ापे में दो जून की रोटी व छत की जरूरत है. उसकी सेवा धर्मपत्नी करती है. बहू व उसकी मां प्रताड़ित करती है.

Next Article

Exit mobile version