profilePicture

नशे में युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद लगायी फांसी

मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव की घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:05 AM

मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव की घटना

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
चाईबासा : शराब पीकर घर आये पति से पत्नी का किसी बात लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव में रविवार रात की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पाताहातु गांव में मागे पर्व चल रहा है. रविवार की शाम अर्जुन गोप (44) नशे में घर पहुंचा. उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अर्जुन ने रसोईघर के पास कमरे में रात करीब साढ़े 9 बजे प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा ली.
रात करीब साढ़े दस बजे पत्नी पानी पीने के लिए रसोईघर गयी तो पति को फंदे से झूलता देखा. आसपास के लोगों को जानकारी देकर पति को नीचे उतारी. तबतक में उसकी मौत हो चुकी थी. सोमवार की सुबह ग्रामीण मुंडा सुनील देवगम ने पुलिस को सूचना दी. पत्नी लक्ष्मी गोप ने बताया कि वह पाताहातु गांव के पास चौक पर सब्जी बेचती है. रविवार शाम करीब छह बजे सब्जी बेचकर घर गयी. शाम करीब आठ बजे खाना खाकर सभी अपने कमरे में सोने चले गये. रात के करीब साढ़े दस बजे आंधी-तूफान आने पर नींद खुल गयी. प्यास लगने पर रसोईघर गयी, तो पति को झूलते देखा. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति के साथ किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ है. वह उसकी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी लक्ष्मी गोप की एक बच्ची है.

Next Article

Exit mobile version