खाना बनाने में गैस चूल्हा से झुलसी महिला, रेफर
मेचो सुंडी गंभीर, जमशेदपुर एमजीएम रेफर घटना सोमवार शाम की, झोला छापा डॉक्टर से करा रहे थे इलाज स्थिति बिगड़ने पर पहुंचे अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर : प्रखंड के हथिया गांव की महिला खाना बनाने के दौरान गैस चूल्हा से झुलस गयी. उसे इलाज के लिए मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. घटना सोमवार शाम […]
मेचो सुंडी गंभीर, जमशेदपुर एमजीएम रेफर
घटना सोमवार शाम की, झोला छापा डॉक्टर से करा रहे थे इलाज
स्थिति बिगड़ने पर पहुंचे अनुमंडल अस्पताल
चक्रधरपुर : प्रखंड के हथिया गांव की महिला खाना बनाने के दौरान गैस चूल्हा से झुलस गयी. उसे इलाज के लिए मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है. घटना को लेकर निरंजन सुंडी ने बताया कि सोमवार शाम पत्नी मेचो सुंडी घर में गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक चूल्हे की आग फैल गयी और आग उसकी साड़ी में लग गयी. देखते-देखते आग उसके पूरे शरीर में फैल गयी. शोर मचाने पर निरंजन घर के सदस्य वहां पहुंचे और कंबल डाल कर आग को बुझा दिया. पहले मामूली घटना समक्ष कर निरंजन ने मेचो का इलाज गांव के ही झोला छाप डॉक्टर से कराया.
बाद में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो, वे मंगलवार को पत्नी को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचेया. इधर, उसकी स्थिति को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया. निरंजन ने बताया कि 25 जनवरी को गांव के ही मोहनलाल हाईबुरु की पत्नी को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा और सिलेंडर मिला था, लेकिन वे लोग बंगाल में मजदूरी करते है. इसलिए उनसे गैस चूल्हा और सिलिंडर ले लिया था.