दुर्घटनाएं रोकने को स्कूल व कॉलेजों में होगी काउंसलिंग: अरवा राजकमल
चाईबासा : जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये स्कूल व कॉलेजों में नियमित रूप से काउंसलिंग प्रोग्राम चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करें. उक्त निर्देश उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में हुई सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक में दिये. बैठक में झींकपानी थाना के समीप, तांबो चौक व अन्य दुर्घटना […]
चाईबासा : जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये स्कूल व कॉलेजों में नियमित रूप से काउंसलिंग प्रोग्राम चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करें. उक्त निर्देश उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में हुई सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक में दिये. बैठक में झींकपानी थाना के समीप, तांबो चौक व अन्य दुर्घटना वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाने. हाटगम्हरिया मुख्य बाजार (एनएच मार्ग) के आसपास अतिक्रमण हटाने, बंदगांव मार्ग में माइल स्टोन लगाने को कहा गया. सड़कों के गड्ढों की मरम्मत करने व बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का का निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों को दिया गया.
परीक्षा सेंटर के बाहर पॉर्किंग स्थल चिह्नित करने का निर्देश : उपायुक्त ने कहा कि जल्द पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाहन संबंधी टैक्स, फाइन जमा कराने व लापरवाही से वाहन चलाने वालों की काउंसीलिंग करायी जायेगी. बैठक में उपायुक्त ने एग्जाम सेंटर के बाहर हो रहे वाहनों के जमावड़े को लेकर पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया.
ट्रिपल लोडिंग व स्टंट करने वालों पर होगा केस : पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा रेसिंग बाइक में ट्रिपल लोडिंग चलाने वाले व खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर मामला दर्ज होगा. सदस्यों ने जैन मार्केट चौक से बस स्टैंड चौक तक जर्जर सड़क का मामला उठाया. इस पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण ने कहा कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.
जल्द सड़क का निर्माण किया जायेगा.
मौके पर एडीसी जय किशोर प्रसाद, एसडीओ आर रानिटा, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सीओ सरोजनी एनी तिर्की, बसंती गोप, नितेश राठौर, पीआईयू टीम के देवाशीष साहू, आनंद आर्य, सदर व मुफस्सिल के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.