पत्नी घर नहीं लौटी तो बेटे को डूबा मार डाला
धालभूमगढ़ : पत्नी के मायके से नहीं लौटने से एक व्यक्ति इतना क्रोधित हुअा कि अपने ही बेटे की तालाब में डूबा कर हत्या कर दी आैर फिर शव के गले में पत्थर बांध कर तालाब में डूूबा दिया. मिली जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के उपरशोली गांव का महेंद्र टुडू (35) पत्नी के […]
धालभूमगढ़ : पत्नी के मायके से नहीं लौटने से एक व्यक्ति इतना क्रोधित हुअा कि अपने ही बेटे की तालाब में डूबा कर हत्या कर दी आैर फिर शव के गले में पत्थर बांध कर तालाब में डूूबा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के उपरशोली गांव का महेंद्र टुडू (35) पत्नी के मायके से नहीं लौटने को लेकर काफी आक्रोशित था. उसने अपने नाबालिग पुत्र दिलीप टुडू (10 वर्ष) की पास के तालाब में डूबा कर हत्या कर दी. अपने दो साथियों के सहयोग से महेंद्र ने शव के गले में गमछा के सहारे एक पत्थर को बांध कर तालाब में डूबा दिया. दिलीप टुडू सोनाखुन के रंकिणी विद्या मंदिर में कक्षा एक का छात्र था. घटना 25 फरवरी की है. बच्चे की मां ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसका पुत्र लापता है.
महिला ने अपने पति पर संदेह जताया था. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता महेंद्र टुडू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. 27 फरवरी को पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर तालाब से शव बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पत्नी सलमा टुडू के बयान पर महेंद्र टुडू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा और यहां से एमजीएम भेज दिया गया.
महेंद्र टुडू की पत्नी सलमा टुडू के मुताबिक वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. मकर के बाद महेंद्र टुडू ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया था. वह अपने पुत्र और पुत्री के साथ मायके शीलपहाड़ी में रहती थी. 25 फरवरी को पुत्र दिलीप टुडू के साथ महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक में शामिल होने के लिए आयी थी. पुत्र को घर (ससुराल) में छोड़ कर बैठक में चली गयी. बैठक से लौटी तो पुत्र को गायब पाया. पूछने पर पति ने बताया कि अगल-बगल में होगा. उसने बताया कि इसके पूर्व 2017 में भी उसने पुत्र को गायब किया था. खोजबीन के बाद मोहनपुर मिला था.
कहती है पुलिस
धालभूमगढ़ पुलिस के मुताबिक महेंद्र टुडू ने 25 फरवरी को अपने पुत्र की हत्या तालाब में डूबा कर कर दी और शव के गले में लगभग 15 किलो वजन का एक पत्थर गमछा के सहारे बांध कर तालाब में डूबा दिया. शव को तालाब में डूबाने में महेंद्र टुडू ने गांव के ही अपने दो साथियों की मदद ली. उक्त दोनों की तलाश पुलिस कर रही है.
विधवा से साथ है पति का अवैध संबंध
सलमा टुडू ने बताया कि उसके पति महेंद्र टुडू का अवैध संबंध एक विधवा के साथ है. उक्त विधवा के इशारे पर ही उसने अपने पुत्र की हत्या की है. पानी में डूबा कर पुत्र की हत्या कर दी और शव को तालाब में डूबा दिया. पति पहले भी उसके साथ मार-पीट करता रहा है. घर से भी निकाल चुका है.
आरोपी पिता ने कहा, बहकावे में आकर कर दी बेटे की हत्या
आरोपी महेंद्र टुडू ने पुलिस के समक्ष बताया कि दूसरे के बहकावे में आकर अपने पुत्र दिलीप टुडू की हत्या कर दी. पत्नी पुत्र आैर पुत्री के साथ मायके में रह रही थी. बुलाने पर नहीं आ रही थी. इसलिए पुत्र की हत्या कर दी.