चाईबासा : टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को देखने बुधवार को जांबिया (अफ्रीकी देश) के शिक्षा प्रतिनिधि पहुंचे. रांची व दिल्ली के शैक्षणिक सुधार पर कार्य कर रहे प्रथम फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. जांबिया के प्रतिनिधि यहां के बच्चों को सिखाने के लिए अपनायी जा रही पद्धति से काफी प्रभावित हुए.
उन्होंने जांबिया में इस पद्धति को लागू करने की बात कहीं. जनजातीय बच्चों को उनके स्थानीय भाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया से प्रभावित हुए. जांबिया के प्रतिनिधियों ने विद्यालय परिसर में स्थापित हो भाषा व संस्कृति से संबंधित संसाधन केंद्र सह संग्रहालय का अवलोकन किया. विशेष जानकारी प्राप्त कर कैमरे में कैद किया. मौके उपेंद्र सिंह, सविता कुंकल, शशिकला पुरती, बीइइओ विपिन कुमार लाल दास आदि उपस्थित थे.