8-9वीं की छात्राओं को नहीं आता जोड़-घटाव

प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में उठे कई मुद्दे स्कूलों के निरीक्षण के लिए जांच कमेटी का होगा गठन जगन्नाथपुर : बुधवार को प्रखंड परिसर में पंचायत समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक, जिसमें अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के मद्देनजर कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. मौके पर प्रखंड की उपप्रमुख लक्ष्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 3:55 AM

प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में उठे कई मुद्दे

स्कूलों के निरीक्षण के लिए जांच कमेटी का होगा गठन
जगन्नाथपुर : बुधवार को प्रखंड परिसर में पंचायत समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक, जिसमें अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के मद्देनजर कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. मौके पर प्रखंड की उपप्रमुख लक्ष्मी सवैया ने अस्पताल प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की बात कही. सदस्यों ने अरोप लगाया कि रविवार को कस्तूरबा विद्यालय में सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है. इस पर बीडीओ रामनारायण खलको ने कहा कि होली बाद 16 पंचायतों के स्कूलों के निरीक्षण के लिए जांच कमेटी बनेगी.
कहा कि 21 फरवरी को जगन्नाथपुर कस्तूरबा विद्यालय पाताहातु की जांच में कई खामियां मिली थी. 8वीं व 9वीं के छात्राअों को जोड़-घटाव तक नहीं आता है. इस संबंध में बीडीओ ने उपायुक्त को रिपोर्ट भेज दी है. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की गयी. बैठक में उपप्रमुख संजय बारिक, पंसस सोनाराम सिंकु, वृषमति देवगव,, कृष्णा तिरिया, जेमा कुमारी, जुली नायक, बुरमुमनी हेस्सा उपास्थित थे.

Next Article

Exit mobile version