बच्चे में मिली दिल की बीमारी
खंडकोरी : मुरलीधर ट्रस्ट के शिविर में लाभान्वित हुए 350 ग्रामीण चाईबासा : मुरलीधर बिरुवा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत खंडकोरी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. मौके पर कुल 350 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. इसमें एक मलेरिया, टाइफायड के 20 एवं 20 बच्चों में कान पकने के […]
खंडकोरी : मुरलीधर ट्रस्ट के शिविर में लाभान्वित हुए 350 ग्रामीण
चाईबासा : मुरलीधर बिरुवा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत खंडकोरी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. मौके पर कुल 350 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. इसमें एक मलेरिया, टाइफायड के 20 एवं 20 बच्चों में कान पकने के मामले सामने आये. वहीं एक बच्चे में दिल की बीमारी मिली. उसे रेफर किया गया.
शिविर में मुरलीधर बिरुवा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ बिरुवा एवं 20 से अधिक स्टाफ, मंझारी पीएचसी के डॉ ब्रह्मानंद बिरुवा, सिस्टर पुलो, सुखलाल चातर, कुमारडुंगी पीएचसी से डॉ रामचंदर सोरेन, सिस्टर सरिता किस्पोट्टा, स्टाफ सोनू डेनिस सोरेन ने सहयोग दिया. स्थानीय स्तर पर जंबुनी मानकी सनातन सिंकु, एवं जम्बुनी मुंडा अजित सिंकु, डिप्टी बिरुवा तथा पुरेंद्र हेंब्रम ने योगदान किया.
वहीं पशुओं के लिए भी शिविर लगाया गया, जिसमें 107 गाय-बैल, 30 बकरा-बकरी का टीकाकरण किया गया. पशुओं की जांच डॉ बबलू सुंडी (पशु चिकिसक), गब्बर सिंह हेंब्रम, शेर सिंह बिरुवा, मुकुंद नायक ने योगदान दिया.