चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत बारुसाई गांव के जगदीश गोप की पुत्री सुमित्रा गोप (6) की ढिबरी से जलने के कारण मौत हो गयी. दरअसल मंगलवार की शाम छह बजे बच्ची घर में माचिस से ढिबरी जला रही थी.
Advertisement
ढिबरी को जला रही छह वर्षीय बच्ची झुलसी, मौत
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत बारुसाई गांव के जगदीश गोप की पुत्री सुमित्रा गोप (6) की ढिबरी से जलने के कारण मौत हो गयी. दरअसल मंगलवार की शाम छह बजे बच्ची घर में माचिस से ढिबरी जला रही थी. इस दौरान बच्ची के कपड़े में आग लग गयी. बच्ची चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली. उसकी […]
इस दौरान बच्ची के कपड़े में आग लग गयी. बच्ची चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली. उसकी मां मिथिला देवी ने बच्ची के कपड़े से आग बुझायी. इस दौरान बच्ची के दोनों हाथ और पेट बुरी तरह झुलस गया था. वहीं आग बुझाने के क्रम में बच्ची की मां मिथिला देवी के दोनों हाथ झुलस गये. परिजनों ने बच्ची को रात करीब एक बजे सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां रात 2.40 बजे बच्ची की मौत हो गयी.
बच्ची का पिता जगदीश गोप ने बताया कि उसकी बेटी सुमित्रा रात में दादी के साथ सोती है. शाम करीब छह बजे उसकी दादी सामान खरीदने दुकान गयी थी. घर में अंधेरा होने से बच्ची अपने से माचिस निकलकर ढिबरी जला रही थी. इसी क्रम में बच्ची के कपड़ा में आग लग गयी. उन्होंने बताया कि गाड़ी नहीं मिलने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में लाने में विलंब हुई. उन्होंने बताया कि मृत बच्ची गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ती थी. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement