चक्रधरपुर : शनिवार की रात करीब 8.30 बजे चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 ई स्थित उलीडीह गांव के पास एक मारुति सुजुकी की चपेट में आने से छह ग्रामीणों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल व रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर […]
चक्रधरपुर : शनिवार की रात करीब 8.30 बजे चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 ई स्थित उलीडीह गांव के पास एक मारुति सुजुकी की चपेट में आने से छह ग्रामीणों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल व रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक चाईबासा से चक्रधरपुर की ओर काफी तेज गति से आ रही मारुति कार ने बोड़दा पुल के बाद सी टर्न लेने के दौरान सामने से आ रही एक हीरो होंडा बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गयी. वहीं टक्कर के बाद अनियंत्रित कार वहां पूजा कर रहे ग्रामीणों की भीड़ में जा घुसी. इससे घटना स्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. वहां से गुजर रहे लोगों ने सड़क पर पड़े घायलों की मदद की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. घायलों को निजी वाहन व एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर व अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
कार की चपेट में…
घायलों में मांगरु तामसोय, सुकलाल बानरा, नरेश बानरा व मांडरु हेंब्रम की शिनाख्त हो पायी है. सभी घायल गोईलकेरा प्रखंड अंतर्गत गुड़ाडूबा गांव के हैं. कार चालक के रूप में झामुमो नेता सह विनोद ट्रांसपोर्ट के मालिक प्रदीप अग्रवाल का छोटा बेटा चुनमुन अग्रवाल उर्फ सोनू की पहचान की गयी है.
पति-पत्नी में विवाद दूर करने के लिए हो रही थी पूजा
गोईलकेरा निवासी चोमन पाठपिंगुवा का विवाह गोईलकेरा की वधू दसमा पाठपिंगुवा से एक वर्ष पहले हुआ था. विवाह के बाद घर में संकट आने की बात कही जा रही है. पति-पत्नी में विवाद ना हो और घर व परिवार में सुख शांति बहाल रहे, इसलिए गांव व परिवार के सदस्य गोईलकेरा से आकर बाड़दा पुल के समीप एरे पूजा कर रहे थे. इसी क्रम में हादसा हो गया. सभी घायल व मृतक गोईलकेरा के ही हैं.
चक्रधरपुर के उलीडीह गांव की घटना : बाइक को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित हुई कार ने पांच को कुचला