परिवर्तित मार्ग से चली राजधानी एक्स, दो घंटे लेट पहुंची चक्रधरपुर
चक्रधरपुर : नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (20818) दो घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंची. यह ट्रेन गोमो और अनारा तक परिवर्तित मार्ग से चली. इससे गोमो से अनारा तक पहुंचने में ट्रेन को तीन घंटे का समय लगा. यह ट्रेन सुबह 10.37 की बजाय दोपहर 12.38 बजे चक्रधरपुर पहुंची. देर से ट्रेन चलने से यात्रियों […]
चक्रधरपुर : नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (20818) दो घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंची. यह ट्रेन गोमो और अनारा तक परिवर्तित मार्ग से चली. इससे गोमो से अनारा तक पहुंचने में ट्रेन को तीन घंटे का समय लगा. यह ट्रेन सुबह 10.37 की बजाय दोपहर 12.38 बजे चक्रधरपुर पहुंची. देर से ट्रेन चलने से यात्रियों को राजधानी ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. पूर्व से यात्रियों को सूचना नहीं मिलने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठे रहे.
कुड़मी समाज का मिलन समारोह कल
मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड में सात मार्च को कुड़मी समाज मनोहरपुर इकाई के तत्वावधान में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता कालीदास महतो ने देते हुए बताया कि
पारा शिक्षकों की बैठक 7 को
चक्रधरपुर : 7 मार्च को चक्रधरपुर प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक होगी. प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मोहन प्रधान ने बताया कि दोपहर दो बजे से बीआरसी चक्रधरपुर में बैठक होगी. जिसमें सभी पारा शिक्षकों से शामिल होना अनिवार्य बताया गया.