रेलवे के सैलून से हावड़ा रवाना हुए जगद्गुरु शंकराचार्य
चक्रधरपुर : रेलवे ने जगद्गुरु शंकराचार्य के लिए एक सैलून चक्रधरपुर से टाटानगर भेजा. यहां से जगद्गुरु शंकराचार्य हावड़ा के लिए रवाना हो गये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये […]
चक्रधरपुर : रेलवे ने जगद्गुरु शंकराचार्य के लिए एक सैलून चक्रधरपुर से टाटानगर भेजा. यहां से जगद्गुरु शंकराचार्य हावड़ा के लिए रवाना हो गये.
जगद्गुरु शंकराचार्य के रेल मार्ग से यात्रा करने से पहले रेलवे ने तमाम सुविधा मुहैया करायी. चक्रधरपुर में एक सैलून से सामान खाली कराया गया, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और सैलून की तमाम सुविधा मिले. सोमवार को करीब डेढ़ बजे टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात ट्रेन में सैलून को जोड़कर चक्रधरपुर से टाटा भेजा गया.
मालूम हो कि 14 फरवरी को दस दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व बसंत उत्सव के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य का विश्व कल्याण आश्रम आगमन हुआ था. इस दौरान विश्व कल्याण आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा, चिकित्सा शिविर व बसंत उत्सव का आयोजन किया गया.