जगन्नाथपुर : बैंक में पहुंचा मैट्रिक व इंटर का प्रश्नपत्र
प्रश्नपत्र पहुंचे, एसबीआइ की शाखा में रखे गये सुरक्षा सहित परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी जगन्नाथपुर : 8 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिये हैं. जगन्नाथपुर अनुमंडल […]
प्रश्नपत्र पहुंचे, एसबीआइ की शाखा में रखे गये
सुरक्षा सहित परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी
जगन्नाथपुर : 8 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिये हैं. जगन्नाथपुर अनुमंडल में भी प्रश्न पत्र पहुंच गये हैं, जिसे सोमवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल दंडाधिकारी सुषमा लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण खलखो, सीओ तृप्ति विजया कुजूर एवं स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में एसबीआइ की स्थानीय शाखा में रखवा दिया गया है.
अनुमंडल के चार प्रखंडो में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 4 तथा इंटर की परीक्षा के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक व नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है तथा परीक्षा के दौरान नकल करानेवालों पर नजर रखने लिए सीसीटीवी कैमरों की विशेष व्यवस्था की जायेगी. परीक्षा के लिए अलग अलग तरह के सुरक्षा दलों का गठन भी किया गया है.