दुकान से 20 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने चक्रधरपुर में भगत सिंह चौक के समीप संचालित एक दुकान व आवास में छापेमारी कर 20 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही दुकान संचालक अशोक सालूजा को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक 5 मार्च की […]
आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने चक्रधरपुर में भगत सिंह चौक के समीप संचालित एक दुकान व आवास में छापेमारी कर 20 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही दुकान संचालक अशोक सालूजा को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक 5 मार्च की देर रात आबकारी विभाग की टीम ने दुकान में औचक छापेमारी की. इसी क्रम में अवैध रूप से शराब विक्रेता अशोक सालूजा के आवास की भी तलाशी ली. इस दौरान 20 बोतल शराब पाया गया. इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि विभाग को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि अशोक अवैध रूप से शराब बेचने व दुकान में पिलाने का काम करता था. लोगों की शिकायत पर छापामारी की गयी. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर आबकारी विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगी.