विधवा का मकान किराये पर ले चल रहा था शराब का धंधा
4 लाख की 60 पेटी विदेशी शराब जब्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
4 लाख की 60 पेटी विदेशी शराब जब्त
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी
चाईबासा : विधवा का मकान किराये पर लेकर वहां शराब कारोबार करने का मामला आया है. इसकी सूचना मिलने पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को एसआइ प्रमोद कुमार शर्मा ने मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु के बुगाबासा बस्ती में स्व प्रेमचंद्र सुंडी के घर पर छापामारी की. यहां से 60 पेटी विदेशी शराब जब्त किया. इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बतायी जा रही है. यहां शराब स्टॉक करने वाले की तलाश चल रही है. उसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज करते हुये फरार घोषित किया जायेगा.
जब्त शराब पर पंजाब का लेबल लगा है. विभागीय सूत्रों का मानना है कि यह शराब स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाता है. अब तक पंजाब के लेबल लगे जितने भी माल जब्त हुये सभी के डुप्लीकेट होने की आशंका है. सूत्र का कहना है कि कई राज्य पार कर पंजाब से झारखंड तक माल लाना काफी कठिनाई भरा काम है. छापेमारी में उत्पाद विभाग ने पुलिस का सहयोग लिया. पुलिस डीएसपी प्रकाश सोय, थानेदार दिग्विजय सिंह भी छापामारी के दौरान पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित थे.