भारी विरोध के कारण लौटी अतिक्रमण हटाने गयी टीम
चाईबासा : सदर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गयी जिला पुलिस की टीम को लोगों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा. टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर पहुंची थी. बुधवार को चाईबासा सदर की अंचलाधिकारी सरोजिनी ऐनी तिर्की, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण पुलिस बल […]
चाईबासा : सदर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गयी जिला पुलिस की टीम को लोगों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा. टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर पहुंची थी. बुधवार को चाईबासा सदर की अंचलाधिकारी सरोजिनी ऐनी तिर्की, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने के लिए अस्पताल कैंपस पहुंचे थे, लेकिन परिसर में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया.
लोगों का कहना था कि वे सभी सदर अस्पताल में अनुबंध पर साफ-सफाई का काम करते हैं. करीब 40-50 वर्षों से लोग अस्पताल कैंपस के खंडहरनुमा क्वार्टरों में किसी तरह प्लास्टिक आदि डालकर रह रहे हैं, जबकि करीब 15 परिवार अपने स्तर से मिट्टी के मकान बनाकर भी रहे हैं. लोगों कहना है कि जिला प्रशासन बुधवार को बिना सूचना दिये अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गया. रूपेश करुआ ने कहा कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी ने अचानक आकर घर खाली करने को कहा. सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी कोई नोटिस उन्हें नहीं मिला है.