मझगांव : कुमारडुंगी प्रखंड के बड़ा मुंदुई पंचायत की मुखिया भारती हेस्सा द्वारा एक लाख रुपये के गबन का बीडीओ धीरज प्रकाश ने खुलासा कर लिया है. बीडीओ की सख्ती से पूछताछ में मुखिया ने राशि निकासी की बात स्वीकार ली है. बीडीओ ने कहा है कि जांच के बाद मुखिया व बैंक कर्मियों के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
मार्च 2013 में मुखिया हेस्सा ने राष्ट्रीयकृत बैंक के कैशियर गौतम मल्लिक और एकाउंटेंट पांडु राम सिंकू की मिलीभगत से बीआरजीएफ योजना मद से एक लाख रुपये की फर्जी निकासी की थी. बुधवार को कैशबुक अप टू डेट के क्रम में गबन का खुलासा हुआ.