वीमेन पावर ने शराब भट्ठियां तोड़ीं, संचालकों को चेताया
कानूनी कार्रवाई के लिए महिला समूह के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त, एसडीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को सौंपा पत्र चक्रधरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार को फूलकानी गांव के नौ महिला समूहों की सदस्यों ने समाज को नशामुक्त करने का संकल्प लिया. महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया. […]
कानूनी कार्रवाई के लिए महिला समूह के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त, एसडीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को सौंपा पत्र
चक्रधरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार को फूलकानी गांव के नौ महिला समूहों की सदस्यों ने समाज को नशामुक्त करने का संकल्प लिया.
महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया. वहीं अवैध शराब विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई के लिए उपायुक्त, एसडीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को पत्र लिखा. मालूम हो कि फूलकानी गांव के चांदनी चौक में जग्गू सरदार व खुदीराम सरदार अवैध शराब भट्ठियां संचालित कर रहे थे.
इसे लेकर सदस्यों ने पूर्व में बैठक कर शराब भट्ठियों को बंद करने का निर्णय लिया. शराब विक्रेताओं को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया था. एक सप्ताह बाद भी भट्ठियां बंद नहीं हुई. इस कारण प्रदान संस्था की समन्वयक पायल चक्रवर्ती, महिला समूह की सदस्य रजनी बाला नायक, कमला सरदार, सरिता गागराई, सुचित्रा सरदार, शांति सुंडी, राज कुमारी सरदार के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने भट्ठियां बंद कराने की मुहिम छेड़ दी.
गांव में निकाली जागरुकता रैली: महिलाओं ने शराब भट्ठियों में रखी सामग्रियां नष्ट करते हुए भट्ठियां बंद कर दी. भट्ठियों के मालिकों से कहा कि गांव में शराब बिक्री नहीं होने देंगे. लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में रैली निकाली गयी. मौके पर सुगा सरदार, जमुना, सोनिया सरदार, रीना सरदार, सोनामुनी, इंद्रा नायक, चांद मुनी, गौरी समेत मां भवानी, बेलदारू, मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, जय जगन्नाथ, तुलसी, मां सेवा शक्ति, करमा-धरना व विकास महिला समूह की महिलाएं शामिल थीं.