29 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, गया जेल
चाईबासा : गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में छापेमारी की. एसआइ प्रदीप मुंडा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में 29 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. साथ ही मौके से आरोपी सुनील गोप को गिरफ्तार किया गया. नरसिंहपुर में कोल्ड ड्रिंक सह […]
चाईबासा : गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में छापेमारी की. एसआइ प्रदीप मुंडा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में 29 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. साथ ही मौके से आरोपी सुनील गोप को गिरफ्तार किया गया. नरसिंहपुर में कोल्ड ड्रिंक सह स्टेशनरी की दुकान की आड़ में सुनील गोप काफी समय से ओड़िशा से शराब लाकर बेच रहा था. हालांकि वह दुकान की जगह घर में शराब स्टॉक में रखता था. गुप्ता सूचना पर प्रदीप मुंडा ने अपने सहयोगी एसआइ प्रदीप शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर सुनील के घर पर छापेमारी की. गिरफ्तार सुनील को जेल भेज दिया गया है.