मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, छात्रा गंभीर
चांडिल कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे पेट्रोल भरने के लिए खड़ी बाइक पर दो छात्र व अभिभावक थे सवार चांडिल : चौका थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर उरमाल स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे हुए सड़क हादसे में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे […]
चांडिल कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे
पेट्रोल भरने के लिए खड़ी बाइक पर दो छात्र व अभिभावक थे सवार
चांडिल : चौका थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर उरमाल स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे हुए सड़क हादसे में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं एक छात्रा व एक अभिभावक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की गंभीर स्थिति में टीएमएच में इलाज चल रहा है. बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. तीनों ईचागढ़ के टीकर गांव के रहने वाले हैं. इनमें प्रेमचांद गोराई उर्फ छोटू की मौत हो गयी. वहीं छात्र पूजा गोराई व अभिभावक लोकेश घोष की हालत गंभीर बनी हुई है. इनोवा कार ने बाइक को करीब 30 फीट तक घसीटा था.
इलाज का खर्च उठाने पर राजी हुआ कार चालक
घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों घायलो को उठाकर अन्य वाहन से ईलाज के लिए टीएमएच भेजा. वहीी घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस घटनास्थल पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर गाड़ी मालिक से घायल तीनों के इलाज का सारा खर्च उठाने को कहा. इसे गाड़ी मालिक ने मान लिया, तब लोग शांत हुए.
बाइक को 30 फीट तक घसीट ले गयी कार
सड़क की दूसरी तरफ जाने के लिए डिवाइडर पर रुकी थी बाइक
जानकारी के अनुसार ईचागढ़ के टीकर गांव से बाइक पर सवार होकर चांडिल कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. बाइक अभिभावक लोकेश घोष चला रहे थे. वहीं बाइक के पीछे प्रेमचांद गोराई उर्फ छोटू व छात्रा पूजा गोराई बैठी थी. उरमाल स्थित माधुरी पेट्रोल पंप के समीप तेल लेने के लिए फोरलेन सड़क के बीच बने डिवाइडर पर रुके थे. इसी बीच टाटा से दिउढ़ी मंदिर जा रही कार (जेएच 05 बीई 2590) ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने में बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के टीएमएच (जमशेदपुर) में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान करीब 3 बजे मैट्रिक के छात्र प्रेमचांद गोराई उर्फ छोटू की टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं छात्र पूजा गोराई व अभिभावक लोकेश घोष की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.