15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा नप : अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय दलों में ऊहापोह की स्थिति

अबतक किसी दल ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है भाजपा में सबसे अधिक दावेदार सामने आये चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. दूसरी ओर अबतक किसी पार्टी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. हालांकि झामुमो की ओर से अध्यक्ष पद […]

अबतक किसी दल ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है

भाजपा में सबसे अधिक दावेदार सामने आये
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. दूसरी ओर अबतक किसी पार्टी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. हालांकि झामुमो की ओर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी के प्रबल दावेदार मिथिलेश ठाकुर का टिकट कंफर्म माना जा रहा है. अपना टिकट कंफर्म मानकर वे काफी समय से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. नामांकन के पहले दिन अपनी दावेदारी पेश करने के लिये उन्होंने अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र भी खरीदा. हालांकि झामुमो से टिकट पाने की दौड़ में सुभाष बनर्जी भी हैं.
सबसे ज्यादा ऊहापोह भाजपा खेमे में
दूसरी ओर कांग्रेस खेमे से निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग का टिकट कंफर्म माना जा रहा है. शुक्रवार को उन्होंने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र खरीदा. सबसे ज्यादा ऊहापोह की स्थिति में भाजपा में है. रोज नये चर्चे के बीच कभी अनूप सुल्तानिया, कभी बजरंग लाल चिरनिया तो कभी मनीष राम का नाम सामने आ रहा है. जिला अध्यक्ष खेमे के सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पद पर अनूप सुल्तानिया के नाम सबसे आगे है. वहीं संघ के खेमे से बजरंगलाल चिरानिया के नाम पर मोहर लगने की बात कह रहे है. जबकि हर ओर से जोर लगा रहे मनीष राम भी भारी पड़ सकते हैं. क्योकि पार्टी की ओर से जोर की चर्चा है कि दोनों पर भारी पड़ रहे मनीष को उपाध्यक्ष का टिकट देकर मनाया जाये.
टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं बागी : उधर, पार्टी से टिकट नही मिलने की परिस्थिति में राजनैतिक दलों के कई ऐसे चेहरे हैं, जो जो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. नगर निकाय के चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों की भूमिका की चर्चा जन मानस के बीच खूब हो रही है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स को फैक्टर मान रहे राजनैतिक दल
चुनाव में कांग्रेस, भाजपा के साथ जेएमएम भी चाईबासा के दोनों चेंबर चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स व पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स को बड़ा फैक्टर माने रहे हैं. यहां जेएमएम के लिए राहत है. वर्तमान चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष नितिन प्रकाश झामुमो के सदर विधायक दीपक बिरुवा के करीबी हैं. परेशानी का सबब कांग्रेस के लिये भी नहीं है, क्योंकि चाईबासा चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष ललित शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा भी चुनावी मैदान में हैं. इस मामले में सबसे ज्यादा परेशान भाजपा दिख रही है.
एक तरफ जहां चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप सुल्तानिया भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष बजरंग चिरनिया भी भाजपा से अपनी उमीदवारी पेश कर चुके हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व के लिये यह परेशानी का कारण बन गया है कि किसे टिकट दिया जाये और किसे नहीं. शायद यही वजह है एक तरफ पश्चिमी सिहभूम चेंबर की ओर से कमल लाठ और चाईबासा चेंबर की ओर से दिलीप खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें