डांगुवापोसी कॉलोनी तक पहुंची जंगल में लगी आग

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू डांगुवापोसी : डांगुवापोसी जंगल में लगी आग बुधवार दस बजे रेलवे कॉलोनी तक पहुंच गयी. हालांकि कॉलोनी के चारों ओर कंक्रीट की दीवार होने से आग कॉलोनी के अंदर नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहां पत्थर पर सूखे पत्ते बिखरे थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:59 AM

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

डांगुवापोसी : डांगुवापोसी जंगल में लगी आग बुधवार दस बजे रेलवे कॉलोनी तक पहुंच गयी. हालांकि कॉलोनी के चारों ओर कंक्रीट की दीवार होने से आग कॉलोनी के अंदर नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहां पत्थर पर सूखे पत्ते बिखरे थे, जिसेमें तुरत आग लग गयी. लेकिन कॉलोनी में आग केवल व‌हां बेकार पड़ी प्लास्टिक की टंकियों तक ही पहुंची, जिनमें एक बेकार पड़ी टंकी धू-धू कर जलने लगी. हालांकि आग की सूचना पाकर लोगों ने उसे बुझाने के लिए उस पर पानी डालना शुरू कर दिया था,
लेकिन आग लगातार फैलती जा रही थी. उधर डांगुवापोसी मेंस कांग्रेस के सचिव सुभाष मजुमदार ने आइओडब्ल्यू डी प्रधान को इसकी जानकारी दी जिसके बाद बीएस जामुदा अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ तुरत घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग बुझाना शुरू किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की जानकारी मिलने पर एआरएम विश्वजीत गांगुली भी घटनास्थल पहुंचे और घटना के कारणों की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version