नोवामुंडी : पुलिया के काम में कटा केबल, बीएसएनल की सेवा ठप
सोमवार को दर्जनों बैंकों से करोड़ों का ट्रांजैक्शन बाधित नोवामुंडी: रविवार को जेसीबी मशीन से पुलिया निर्माण का फाउंडेशन खोदने के दौरान केबल कट गया. इसके कारण लौहांचल में बीएसनल सेवा ठप हो गयी. जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा व गुवा में बीते दो दिन से बीएसनल का नेटवर्क नहीं रहने से सोमवार को दर्जन भर बैंकों […]
सोमवार को दर्जनों बैंकों से करोड़ों का ट्रांजैक्शन बाधित
नोवामुंडी: रविवार को जेसीबी मशीन से पुलिया निर्माण का फाउंडेशन खोदने के दौरान केबल कट गया. इसके कारण लौहांचल में बीएसनल सेवा ठप हो गयी. जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा व गुवा में बीते दो दिन से बीएसनल का नेटवर्क नहीं रहने से सोमवार को दर्जन भर बैंकों से करोड़ों रुपये का लेन-देन बाधित रहा. ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि कातिकोड़ा से कोटगढ़ तक
पीएमआरवाई से पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. प्राथमिक स्टेज में ही अनियमितताएं बरती जा रही हैं. कोटगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य रोड से कातिकोड़ा जाने के लिए पक्की सड़क से लिंक करना था. इसके लिए संवेदक राजू चौबे द्वारा लिंक पुलिया बनाने के लिए जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई करवाने लगा, जिससे केबल कट गया. सूचना मिलने पर बीएसएनल के कनीय अभियंता ने स्थल पर जाकर केबल की खुदाई कराकर टूटे वायर को जोड़ने की कवायद में जुटे थे.