इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से 60 बंडल बीड़ी का पत्ता जब्त
अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपयेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]
अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये
चक्रधरपुर : टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ टीम ने 60 बंडल बीड़ी पत्ता जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है. सोमवार को इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में बीड़ी पत्ता की तस्करी होने की सूचना आरपीएफ को खुफिया विभाग ने दी. जिसके बाद ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचते ही आरपीएफ टीम ने छापेमारी कर 60 बंडल बीड़ी पत्ता जब्त किया. ट्रेन के डिब्बों में बीड़ी पत्ता सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था.
मालूम हो कि पिछले साल आरपीएफ ने बीड़ी पत्ता के साथ दो तस्करों को भी पकड़ा था. तस्करों ने आरपीएफ को ओड़िशा से बंगाल तक बीड़ी पत्ता का कारोबार चलाने की बात कही थी.