profilePicture

बीडीओ ने 12 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था

अब जिला प्रशासन से मांगा गया मार्गदर्शनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 2:59 AM

अब जिला प्रशासन से मांगा गया मार्गदर्शन

चाईबासा : करलाजोड़ी का पंचायत समिति सदस्य रहते हुए चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिये नामांकन करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार साधुचरण सिंह कुंटिया को सदर बीडीओ सह नगर परिषद चुनाव के आरओ रवींद्र कुमार नोटिस जारी किया है. इसमें पूछा गया है कि वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में पंचायत समिति सदस्य पद से निर्वाचित हुए थे. वर्तमान में ग्राम पंचायत करलाजोड़ी में कार्यरत हैं.
इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2015 के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 के भाग संख्या-4 के प्राथमिक विद्यालय परमपंचो (उत्तरी भाग कमरा नंबर एक) मतदान केंद्र के मतदाता सूची के क्रम संख्या191 में मतदाता के रूप में नाम दर्ज है. ऐसे में समिति सदस्य पद से बिना त्याग पत्र दिये नगर परिषद (वर्ग ख) अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कैसे किया है.
यह निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है. इस पर उनसे 12 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया था. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के आरोप में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी थी.
जवाब में कहा
पंचायत के मतदाता सूची से नाम कटवाया
पत्र पाने के बाद साधुचरण सिंह कुंटिया ने अपने लिखित जवाब में कहा कि यह सही है कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदाता सूची में उनका नाम पंचायत में था. 2017 में उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची प्रावि परमपंचो से प्रपत्र 7 भरकर हटवा दिया. प्रपत्र 6 भरकर वर्तमान में कुम्हारटोली वार्ड नंबर-10 भाग संख्या-2 चाईबासा के अंतर्गत आता है, उसमें दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि जहां तक त्याग पत्र का प्रश्न, तो उन्होंने कभी पद का दोहरा लाभ नहीं लिया है. न ही निर्वाचन आयोग के नियमों का अनदेखी की है.
मांगे गये स्पष्टीकरण पर साधुचरण सिंह कुंटिया का जवाब प्राप्त हुआ है. पंचायत के पद पर रहकर नगर परिषद का चुनाव लड़ने के मामले में जिला से मार्गदर्शन मांगा गया है.
– रवींद्र कुमार, बीडीओ, सदर चाईबासा

Next Article

Exit mobile version