कस्तूरबा स्कूल की छात्रा ने घर में लगायी फांसी
स्कूल से रविवार को आयी थी घर मृतका नौवीं कक्षा में पढ़ती थी घर के पाइप में दुपट्टा बांधकर झूल गयी छात्रा पुलिस मामले की कर रही जांच चाईबासा : चाईबासा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा ने सोमवार की शाम 4:30 बजे अपने घर में फांसी लगा ली. परिजनों ने फांसी से […]
स्कूल से रविवार को आयी थी घर
मृतका नौवीं कक्षा में पढ़ती थी
घर के पाइप में दुपट्टा बांधकर झूल गयी छात्रा
पुलिस मामले की कर रही जांच
चाईबासा : चाईबासा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा ने सोमवार की शाम 4:30 बजे अपने घर में फांसी लगा ली. परिजनों ने फांसी से उतार कर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका रेशमी परवीन (15) सदर थानांतर्गत बड़ी बाजार धोबी तालाब (नीचेटोला) की रहनेवाली थी. पिता ने बताया कि उसकी बेटी रेशमी परवीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चाईबासा के कक्षा 9 में पढ़ती थी. रविवार को छुट्टी लेकर विद्यालय से घर आयी थी.
बेटी की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका है. उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ. सोमवार को भी वह दिनभर कमरे अकेली थी. सोमवार शाम को जब वह घर आया और बेटी को खोजने लगा. उस खाली पड़े कमरे में गया तो रेशमी परवीन को दुपट्टा से फांसी से झूलता पाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे मे ले लिया. सोमवार को शाम होने के कारण शव
का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रख दिया गया है. इधर, पुलिस आत्महत्या की कारणों का छानबीन में जुट गयी है.