झारखंड-ओड़िशा सीमा पर दिखा नक्सली दस्ता!
किरीबुरू : भाकपा माओवादियों का एक हथियारबंद दस्ता सारंडा जंगल के झारखंड- ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर स्थान बदल-बदल कर रह रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस दस्ते को 24 मार्च को ओड़िशा के केवलंग थाना क्षेत्र के तोपाडीह जंगल क्षेत्र से कुछ किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है. हालांकि, यह दस्ता […]
किरीबुरू : भाकपा माओवादियों का एक हथियारबंद दस्ता सारंडा जंगल के झारखंड- ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर स्थान बदल-बदल कर रह रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस दस्ते को 24 मार्च को ओड़िशा के केवलंग थाना क्षेत्र के तोपाडीह जंगल क्षेत्र से कुछ किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है. हालांकि, यह दस्ता सारंडा जंगल में प्रवेश किया या फिर ओड़िशा के ही जंगल में कहीं शेल्टर ले लिया,
यह कंफर्म नहीं है. सूत्रों का कहना है कि इस दस्ते को 15 दिन पूर्व ओड़िशा के गुरूंडिया एवं शंकरडीह के जंगलों में दो दिन तक देखा गया. यहां नक्सलियों ने भोजन पकाकर ग्रहण भी किया. बताया जा रहा है कि नक्सली दस्ता संगठन को विस्तार देने के उद्देश्य से नये एवं पुराने कार्यकर्ताओं फिर से जोड़ने की तैयारी में जुटा है. बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना भी जतायी जा रही है.