चाईबासा नगर पर्षद चुनाव : ‘चूड़ी’ चुनाव चिह्न मिला, तो भड़के पुरुष उम्मीदवार, इस बार ऐसे-ऐसे हैं सिंबल

चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को बुघवार को चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया दोपहर ढाई बजे तक चली. सबसे अंत में वार्ड नंबर 14 के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. किसी भी वार्ड में चुनाव चिह्न को लेकर कोई गतिरोध या प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 4:41 AM

चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को बुघवार को चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया दोपहर ढाई बजे तक चली. सबसे अंत में वार्ड नंबर 14 के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. किसी भी वार्ड में चुनाव चिह्न को लेकर कोई गतिरोध या प्रतियोगिता नहीं थी.

हालांकि पुरुष उम्मीदवार चूड़ियां चुनाव चिह्न मिलने पर नाराज दिखे. इसे बदलने के लिए मौखिक आवेदन दिया गया. हालांकि इसे निर्वाचन अधिकारियों ने खारिज कर दिया. दूसरी ओर दलीय उम्मीदवारों को कमल, हाथ, तीर कमान, केला व लालटेन का चुनाव चिह्न मिला. अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार को एयर कंडीशनर, उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार को गुब्बारा, अालमारी, बल्ला, ट्रक व हरी मिर्च तथा पार्षद पद के उम्मीदवारों को ऑटो रिक्शा, चूड़ियां, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, आदमी व पाल युक्त नौका, डबल रोटी, ब्रश व कैलकुलेटर चुनाव चिह्न मिले.

Next Article

Exit mobile version