पांच लापता, नौ पर हत्या का मामला दर्ज
डर से मृतक के परिवार वालों ने घर छोड़ ओड़िशा में ली शरण मृतक के भाई ने गुवा थाने में हत्या की लिखित शिकायत की नोवामुंडी : बेटी के प्रेम विवाह में बाधक बनने पर प्रेमी ने अपने भाइयों व दोस्तों के साथ मिलकर राम सिंह सिरका (50) की हत्या कर दी. वहीं घटना के […]
डर से मृतक के परिवार वालों ने घर छोड़ ओड़िशा में ली शरण
मृतक के भाई ने गुवा थाने में हत्या की लिखित शिकायत की
नोवामुंडी : बेटी के प्रेम विवाह में बाधक बनने पर प्रेमी ने अपने भाइयों व दोस्तों के साथ मिलकर राम सिंह सिरका (50) की हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार के पांचों सदस्य डर से ओड़िशा भाग गये हैं. हालांकि ग्रामीण दबे जुबान से इन पाचों की भी हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
इस संबंध में राम सिंह के भाई जेटिया सिरका के बयान पर गुवा थाने में नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इनमें उसी गांव के डाकुआ काशीनाथ बोयपायी के पुत्र सेलाई बोयपायी, मासा बोयपाय, दुलबोय बोयपाय और सहयोगी तुम्बा बोयपोय, डोमा बोयपोय, सोमा सिरका, जर्मन सिरका, राम सिरका, कड़िया सिरका को आरोपी बनाया गया है. ज्ञात हो कि गुवा थानांतर्गत दूधबिला पंचायत के कोलायसायी गांव के चेतानसायी टोला से
3-4 किलोमीटर दूर भालुलता जंगल से मंगलवार को पुलिस ने राम सिरका का सड़ा-गला शव बरामद किया था.
राम सिंह को घर से उठाकर ले गये थे अपराधी
दर्ज मामले के अनुसार रामसिंह को हत्यारे घर से उठाकर भालुलता जंगल ले गये. वहां उसकी हत्या कर शव को गुफा में छिपा दिया. घटना 14 मार्च की रात की बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद राम सिंह के परिवार के पांच सदस्य पत्नी पानो कुई, बेटी रम्बा सिरका(17), पुत्र कांडे (15), सिका (12), पुत्री सोनिया सिरका (5 वर्ष एलकेजी की छात्रा) गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. वहीं राम सिंह के साथ रहने वाला उसका भाई जेटिया सिरका व उसकी पत्नी एक शादी में मुंडा टोला गये हुये थे.
दो सप्ताह पहले भतीजी के प्रेमी ने दी थी भाई को मारने की धमकी
कोलायसायी मांसा टोला निवासी जेटिया सिरका ने गुवा पुलिस को लिखित बयान दिया है कि डाकुआ का बेटा सेलाई उसके भाई की बेटी मुगी सिरका से प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. राम सिंह इसके लिये तैयार नहीं था. इसे लेकर रामसिंह व सेलाई के बीच दो माह पहले विवाद हुआ था. उस समय सेलाई ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.
रामसिंह सिरका की हत्या की गयी है. हत्या के बाद उसके परिवार वाले पड़ोसी राज्य ओड़िशा भाग गये हैं. उनकी तलाश की जा रही है. मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मयूर पटेल कन्हैयालाल, एसपी,