आदिवासी सुरक्षा कानून को किया जा रहा कमजोर: झामुमो
अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में बदलाव पर झामुमो ने नाराजगी की जाहिर चक्रधरपुर : अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में बदलाव पर झामुमो ने नाराजगी जाहिर की है. झामुमो ने कहा कि षड़यंत्र के तहत आदिवासी की सुरक्षा कानून को कमजोर किया जा रहा है. उक्त बातें शुक्रवार को अपने आवास पर विधायक शशिभूषण सामड और झामुमो जिलाध्यक्ष […]
अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में बदलाव पर झामुमो ने नाराजगी की जाहिर
चक्रधरपुर : अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट में बदलाव पर झामुमो ने नाराजगी जाहिर की है. झामुमो ने कहा कि षड़यंत्र के तहत आदिवासी की सुरक्षा कानून को कमजोर किया जा रहा है. उक्त बातें शुक्रवार को अपने आवास पर विधायक शशिभूषण सामड और झामुमो जिलाध्यक्ष भूवनेश्वर महतो ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा. उन्होंने कहा कि एसटी/ एससी एक्ट के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधानों में बदलाव कर कानून को कमजोर किया जा रहा है, ताकि गलत कर रहे एसपी, डीएसपी,
डीसी जैसे अधिकारियों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि जब भी कोई अपना अधिकार मांगता है तो उस आदिवासी को उग्रवादियों से जोड़ दिया जाता है और उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. एसटी/ एससी के आरक्षण को खत्म करने की भी यह एक पहल है. जिलाध्यक्ष भूवनेश्वर महतो ने कहा कि नौकरी करने वालों को समाज और संस्कृति का ज्ञान नहीं है और वह पूजा स्थल पर भी जूता पहन कर घुस जाते हैं. बिना सर्च वारंट के बाद भी बेधड़क घर में घुसते हैं. सरकार अनुसूचित जाति-जनजातियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.